Sunday, January 19, 2014

Ancient Maps India ,Ramayana ,Mahabharata


SOURCE

India Map sixth century BC
Ancient India during sixth century BC
Now that India is giving birth to its twenty-ninth State, Telengana,it is worth remembering that ancient India had fifty-six kingdoms.
Some of them are quite large and were Empires, some small like the Chera Kingdom in Tamil Nadu.
It is interesting to note that these small kingdoms were as prosperous if not more than the large kingdoms’ say in the period of Ramayana,Mahabharata.
The Tamil Chera King, Perunchotru Udiyan Cheralathan fed  both the armies of the Epic battle of Mahabharata.
For more details on this  read my post on this,
He used to liaise with both the warring groups, such was the respect he commanded and so was his states prosperity.
Even During Ramayana period the prosperity of the smaller states were in evidence.
What i have gleaned from these and other historical facts, in India, Austrian Empire, i that a State is prosperous if the Government is good and there are development activities.
The academic discussion that large Sates have more resources at their disposal, smaller easy to administer …are mere arm-chair discussions.
i was curious to find how ancient Map of India looked like.
Here are some Maps of ancient India from the Ramayana, Mahabharata days.
Ancient Map of India during Ramayana
India during The Ramayana period.
Kingdoms of India
Indian Kingdoms.
Ancient Kingdoms of India,

English: Author: JIJITH NR This image shows the locations places mentioned in Mahabharata and Ramayana. Some of the places retained their name during the period of Buddha and some even to the current times. Legend: yellow: kingdoms; blue: rivers; green: forests; brown: mountains; red: places (cities, towns, villages, mountain peaks, etc.)
India 100 BC
Indo Greeks in 100 BC.

Bharatvarsha, India Timeline.
  • . prehistoric
    Human habitation of India.
  • c. 5000 BCE – c. 1900 BCE
    The Indus Valley (or Harappan) Civilization.
  • c. 4000 BCE
    Indian village of Balathal inhabited.
  • c. 3000 BCE – c. 2600 BCE
    The rise of the great Indian cities of Mohenjo Daro and Harappa.
  • 2000 BCE
    Pepper is widely used in Indian cooking.
  • c. 1700 BCE – c. 1500 BCE
    Decline of the Harappan Culture in India.
  • c. 1700 BCE – 1100 BCE
    The Rig Veda written, mentioning the god Rudra (Shiva) for the first time.
  • c. 1700 BCE – 150 BCE
    The Vedic Period in India.
  • 1500 BCE
    The Indus Valley is invaded by Aryans - nomadic northerners from central Asia.
  • c. 1000 BCE
    The Aryans expand into the Ganges valley inIndia.
  • c. 700 BCE
    Indian scholars codify and reinterpret Aryanbeliefs to create the Upanishads texts forming the basis of Hinduism.
  • c. 700 BCE
    India is divided into 16 Aryan states or kingdoms.
  • c. 600 BCE
    Charaka and Sushruta found two schools of Ayurveda.
  • 599 BCE – 527 BCE
    Life of Indian philosopher Vardhamana, founder of Jainism.
  • 530 BCE
    Persia conquers the Indus Valley.
  • c. 500 BCE
    The kingdom of Magadha, ruled by Bimbisara, is the most powerful state in India.
  • c. 490 BCE – 410 BCE
    The life of Siddhartha Gautama or the Buddha, founder of Buddhism. The traditional date for his birth is 563 BCE, although contemporary scholarly consensus places his birth c. 490 BCE.
  • 327 BCE – 325 BCE
    Alexander’s campaign in northern India.
  • 320 BCE
    Chandragupta Maurya seizes the throne of Magadhan and expands the kingdom over northern and central India.
  • 298 BCE
    Indian ruler Chandragupta Maurya dies.
  • 298 BCE – 272 BCE
    Chandragupta’s son, Bindusara, rules and expands the Maurya Empire.
  • 273 BCE – 236 BCE
    Ashoka, grandson of Chandragupta Maurya,conquers most of central and southern India.
  • c. 269 BCE
    Ashoka becomes emperor of the Maurya dynasty in India.
  • c. 260 BCE
    Indian ruler Ashoka conquers the kingdom of Kalinga.
  • 232 BCE
    Indian ruler Ashoka dies and the Mauryaempire declines.
  • c. 200 BCE
    Beginning of the Greco-Bactrian conquests inIndia.
  • 186 BCE
    Demetrios wins a decisive battle in Gandhara, beginning the Yona (or Greek era) in India.
  • c. 165 BCE
    The Greco-Bactrian king Eucratides invadesIndia.
  • 160 BCE – 135 BCE
    Indo-Greek King Menander rules the Punjab.
  • c. 130 BCE
    Eucratids flee from Bactria to India. Rivalry between Eucratids and Euthydemids takes place in the Indo-Greek kingdoms.
  • 30 BCE
    Pepper is directly imported by Roman ships from India and its price decreases.
  • c. 1 CE
    First non-stop voyages from Egypt to India.
  • c. 1 CE – c. 100 CE
    The Mahayana movement begins in India with its belief in bodhisattva – saintly souls who helped the living.
  • 320 CE
    Gupta I founds the Gupta dynasty which would rule India for 600 years.
  • 380 CE – 415 CE
    Reign of Chandra Gupta II in India.
  • 450 CE
    India is invaded by the White Huns across theHindu Kush.
  • c. 500 CE – c. 600 CE
    In India the Tantric expands the number of deities to include helpful demons, contactable through ritual.
  • c. 550 CE
    The end of the reign of Visnugupta Chandraditya, last of the Gupta rulers in India.
  • 712 CE
    Muslim general Muhammed bin Quasimconquers northern India.

Alien Code in Human DNA,Science?


The DNA codes, “ human genetic code is embedded with a “designer label” that may be an indelible stamp of a master extraterrestrial civilization that preceded us by many millions or billions of years. Researchers Vladimir I shCherbak of al-Farabi Kazakh National University of Kazakhstan, and Maxim A Makukov of the Fesenkov Astrophysical Institute, hypothesize that an intelligent signal embedded in our genetic code would be a mathematical and semantic message that cannot be accounted for by Darwinian evolution.”
How logical is this?
There is DNA and it contains Code,Fact.
It has ‘”Simple arrangements of the code reveal an ensemble of arithmetical and ideographical patterns of symbolic language,”-Pure Guess work, I would call it fantasy.

Any arrangement must have an arrangement.

If it has no arrangement, you would call it ‘Randomly Arranged”

Would you conclude that Random arrangement is not possible and therefore there is Alien Embedded  the DNA?

Right now, you are short of Facts for this assumption, call it a Theory.

Next point is that when you fantasize with no facts to back up, you flaunt it a ‘Scientific Theory’ and it is accepted without any demur!

But present a Fact and say ‘ we can not explain , it might be God’s Way”, then people jump and decry it .

Then all rational Explanations(!) flow.

That there is No God or Principle and those who are mild in approach and even Scientists say.’It is Nature, but not God”

Pray tell me, what is The Nature you are talking about?

Trees, Woods, Forests, Physical Laws?

Your own Science now tells us that there is No Universal Law that operates for All The Universe/s, as there are Multiverse(Quantum).

So which Physical law are you talking about?

Which Tree or Forest or principle?

If it is a Principle, you can not perceive it directly, as you can’t Gravity or Electricity.

The Principle is inferred by its Effects.

When the same point that Reality or Brahman is  a Principle, in Philosophy and Hinduism, you call it nonsense?

Now who is talking sense?
Alien Embedded DNA
Alien Embedded DNA

I  subscribe to the view that our DNA might have been tampered by Aliens or a Superior race.

Bit for different reasons.
 “Calling it “biological SETI”, shCherbak and Makukov argue that the scheme has much greater longevity and chance of detecting alien life than a transient extraterrestrial radio transmission, the ‘Discovery News’ reported.
“Once fixed, the code might stay unchanged over cosmological timescales, in fact, it is the most durable construct known. Therefore it represents an exceptionally reliable storage for an intelligent signature. Once the genome is appropriately rewritten the new code with a signature will stay frozen in the cell and its progeny, which might then be delivered through space and time,” the researchers wrote in the journal Icarus.
They said in order to pass the designer label test, any patterns in the genetic code must be highly statistically significant and possess intelligent-like features that are inconsistent with any natural know process. Researchers said their detailed analysis of the human genome displays a thorough precision-type orderliness in the mapping between DNA’s nucleotides and amino acids.
“Simple arrangements of the code reveal an ensemble of arithmetical and ideographical patterns of symbolic language,” said researchers. The scheme includes the use of decimal notation, logical transformations, and the use of the abstract symbol of zero.
A careful read of Erich von Daniken’s Books
Return to The Stars,

St.Thomas Fraud.Santhome Church in Madras Is Kapaleewsarar Temple

Madras , aka, Chennai has a lot of tourist attractions.
One such is the Santhome Church in Mylapore.
Kapaleeswarar Temple,Chennai.
The Present Kapaleeswarar Temple,Mylapore
Thomas Church, Santhome, Chennai
Santhome Church, chennai
This is not only a Church but a religious spot for the Christians.
The Church is dedicated to St,Thomas who is reported to have landed in Chennai around 300 AD and spread Syrian Christianity .
This Saint Thomas was infamous Acts of Thomas by Bardesanes, and this  is the source of the legend of St. Thomas in India.
Dr. Elst studied under Jesuits at Katholieke Universiteit in Belgium, Europe’s oldest Catholic university at Leuven, has done extensive research on this
subject and says that At.Thomas is a Fraud perpetrated on the Indians by corrupt Catholic priests to spread Catholicism in India.
The original Kapaleeswarar temple in Mylapore was ransacked , demolished by The Portuguese . a Church was built  and was named as   San Thome
Cathedral Basilica on the Mylapore beach in Chennai.
The original structure was a Shiva Temple, that of Kapaaleswara.
Dr.Elst writes thus,
According to Christian leaders in India, the apostle Thomas came to India in 52 AD, founded the Syrian Christian Church, and was killed by the fanatical Brahmins in 72 AD. Near the site of his martyrdom, the St. Thomas Church was built. In fact this apostle never came to India. The Christian community in South India was founded by a merchant called Knai Thoma or Thomas of Cana in 345 AD—a name which readily explains the Thomas legend. He led four hundred refugees who fled persecution in Persia and were given asylum by the Hindu authorities.
In Catholic universities in Europe, the myth of the apostle Thomas going to India is no longer taught as history, but in India it is still considered useful. Even many vocal “secularists” who attack the Hindus for “relying on myth” in the Ayodhya affair, off-hand profess their belief in the Thomas myth. The important point is that Thomas can be upheld as a martyr and the Brahmins decried as fanatics.
In reality, the missionaries were very disgruntled that the damned Hindus refused to give them martyrs (whose blood is welcomed as “the seed of the faith”), so they had to invent one. Moreover, the church which they claim commemorates St. Thomas’s martyrdom at the hands of Hindu fanaticism, is in fact a monument of Hindu martyrdom at the hands of Christian fanaticism. It is a forcible replacement of two important Hindu temples—Jain and Shaiva—whose existence was insupportable to the Christian missionaries.
No one knows how many Hindu priests and worshipers were killed when the Christian soldiers came to remove the curse of Paganism from the Mylapore beach. Hinduism does not practice martyr-mongering, but if at all we have to speak of martyrs in this context, the title goes to these Jina- and Shiva-worshipers and not to the apostle Thomas.—Dr. Koenraad Elst
*The Myth of Saint Thomas and the Mylapore Shiva Temple, third revised edition, 2010 is available from publisher Voice of India, New Delhi. It has an extensive bibliography and is a valuable tool for researchers and historians.”

*FAIR USE NOTICE
Articles and images on this web site which contain copyright material that has not been specifically authorized for use by the copyright owner, have been made available here to advance learning and to inform the Hindu community at large of issues that may concern it. We believe this constitutes “fair use” of copyright material as understood in Indian and US copyright law.

Saturday, January 18, 2014

स्वास्तिक’ (卐)

स्वास्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में मंगल-प्रतीक माना जाता है। इसीलिए किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले स्वास्तिक चिन्ह अंकित करके उसका पूजन किया जाता है।

स्वास्तिक शब्द सु अस क से बना है। ‘सु’ का अर्थ अच्छा, ‘अस’ का अर्थ ‘सत्ता’ या ‘अस्तित्व’ और ‘क’ का अर्थ ‘कर्त्ता’ या करने वाले से है। इस प्रकार ‘स्वास्तिक’ शब्द का अर्थ हुआ ‘अच्छा’ या ‘मंगल’ करने वाला।

स्वस्तिक में एक दूसरे को काटती हुई दो सीधी रेखाएँ होती हैं, जो आगे चलकर मुड़ जाती हैं। इसके बाद भी ये रेखाएँ अपने सिरों पर थोड़ी और आगे की तरफ मुड़ी होती हैं।

स्वास्तिक की यह आकृति दो प्रकार की हो सकती है।

प्रथम स्वास्तिक - जिसमें रेखाएँ आगे की ओर इंगित करती हुई हमारे दायीं ओर मुड़ती हैं। इसे ‘स्वास्तिक’ (卐) कहते हैं।

द्वितीय स्वास्तिक - आकृति में रेखाएँ पीछे की ओर संकेत करती हुई हमारे बायीं ओर मुड़ती हैं। इसे ‘वामावर्त स्वस्तिक’ (卍) कहते हैं। जर्मनी के हिटलर के ध्वज में यही ‘वामावर्त स्वास्तिक’ अंकित था, जिसने उसका अंत किया।

बुल्गारिया में 7000 वर्ष पहले इस्तेमाल होता था, आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह सत्य है पश्चिमी बुल्गारिया के Vratsa नगर के संग्रहालय मे चल रही एक प्रदर्शनी मे 7000 वर्ष प्राचीन कुछ मिट्टी की कलाकृतियां रखी गईँ हैं जिसपर स्वास्तिक (卍) का चिन्ह बना है|

Vratsa शहर के ही निकट Altimir नामक गाँवके एक धार्मिक यज्ञ कुण्ड की खुदाई के समय ये कलाकृतियाँ मिली थी

स्वास्तिक का महत्व:-
स्वास्तिक को चित्र के रूप में भी बनाया जाता है और लिखा भी जाता है जैसे "स्वास्ति न इन्द्र:" आदि। स्वास्तिक भारतीयों में सभी मांगलिक कार्यों मेँ प्रयोग किया जाता है, जैसे - विवाह आदि घर के अन्दर कोई भी मांगलिक कार्य होने पर "ऊँ" और स्वास्तिक का दोनोँ का अथवा एक एक का प्रयोग किया जाता है। हिन्दू समाज में किसी भी शुभ संस्कार में स्वास्तिक का अलग अलग तरीके से प्रयोग किया जाता है, बच्चे का पहली बार जब मुंडन संस्कार किया जाता है तो स्वास्तिक को बुआ के द्वारा बच्चे के सिर पर हल्दी रोली मक्खन को मिलाकर
बनाया जाता है,स्वास्तिक को सिर के ऊपर बनाने का अर्थ माना जाता है कि धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों का योग रूप सिर पर
हमेशा प्रभावी रहे,

स्वास्तिक के अन्दर चारों भागों के अन्दर बिन्दु लगाने का मतलब होता है कि व्यक्ति का दिमाग केन्द्रित रहे, चारों तरफ़ भटके नही, वृहद रूप में स्वास्तिक की भुजा का फ़ैलाव सम्बन्धित दिशा से सम्पूर्ण ऊर्जा को एकत्रित करने के बाद बिन्दु की तरफ़ इकट्ठा करने से भी माना जाता है, स्वास्तिक का केन्द्र जहाँ चारों भुजायें एक साथ काटती है,उसे सिर के बिलकुल बीच में चुना जाता है, बीच का स्थान बच्चे के सिर में परखने के लिये जहाँ हड्डी विहीन हिस्सा होता है और एकतरह से ब्रह्मरंध के रूप में उम्र की प्राथमिक अवस्था में उपस्थित होता है और वयस्क होने पर वह हड्डी से ढक जाता है,

स्वास्तिक संस्कृत भाषा का अव्यय पद है,पाणिनीय व्याकरण के अनुसार इसे व्याकरण कौमुदी में ५४ वें क्रम पर अव्यय पदों में गिनाया गया है। यह स्वास्तिक पद ’सु’ उपसर्ग तथा ’अस्ति’ अव्यय (क्रम ६१)के संयोग से बना है, इसलिये ’सु अस्ति=स्वास्तिक’ इसमें ’इकोयणचि’ सूत्र से उकार के स्थान में विकार हुआ है। ’स्वास्ति’ में भी’अस्ति’ को अव्यय माना गया है और ’स्वास्ति’ अव्यय पद का अर्थ ’कल्याण’ ’मंगल’’शुभ’ आदि के रूप में प्रयोग किया जाता है। जब स्वास्ति में ’क’ प्रत्यय का समावेश हो जाता है तो वह कारक का रूप धारण कर लेता है और उसे ’स्वास्तिक’ का नाम दे दिया जाता है।
स्वास्तिक का चिन्ह भारत के अलावा विश्व मेँ अन्य देशों में भी प्रयोग में लाया जाता है, जर्मन देश में इसे राजकीय चिन्ह से शोभायमान किया गया है, हिटलर का यह फ़ौज का निशान था, कहा जाता है कि वह इसे अपनी वर्दी पर दोनो तरफ़ बैज के रूप में प्रयोग करता था, लेकिन उसके अंत के समय भूल से वर्दी के बेज में उसे टेलर ने उल्टा लगा दिया था, जो उसके विनाश का कारण बना, जितना अर्थ सीधे स्वास्तिक का शुभ कार्योँ मेँ लगाया जाता है, उससे भीअधिक उल्टे स्वास्तिक का अनर्थ
भी माना जाता है।
स्वास्तिक की भुजाओं का प्रयोग अन्दर की तरफ़ गोलाई में लाने पर वह सौम्य माना जाता है, बाहर की तरफ़ नुकीले हथियार के रूप में करने पर वह रक्षक के रूप में माना जाता है। काला स्वास्तिक शमशानी शक्तियों को बस में करने केलिये किया जाता है, लाल स्वास्तिक का प्रयोग शरीर की सुरक्षा के साथ भौतिक सुरक्षा के प्रति भी माना जाता है, भी स्वास्तिक का प्रयोग आदि काल से
किया है, लेकिन वहां सौम्यता और दिशा निर्देश नही होता है। केवल धन (+) का निशान ही मिलता है। पीले रंग का स्वास्तिक धर्म के मामलों में और संस्कार के मामलों में और संस्कार के मामलों में किया जाता है, विभिन्न रंगों का प्रयोग विभिन्न कारणों के लिये किया जाता स्वास्तिक के चारो और सर्वाधिक पॉजीटिव ऊर्जा पाई गई है दूसरे नंबरपर शिवलिँग है इसे वोविस नाम के वैज्ञानिक ने अपनी तकनीक से नापा इसलिये इसे वोविस एनर्जी कहते है । अधिक पाजिटिव एनर्जी की वजह से स्वास्तिक किसी भी तरह का वास्तुदोष तुरंत समाप्त कर देता है।

श्रीमद भागवत पुराण में सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity)

श्रीमद भागवत पुराण में सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) आइंस्टीन से हजारों वर्ष पूर्व ही लिख दिया गया था

आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को तो हम सभी जानते है । आइंस्टीन ने अपने सिद्धांत में दिक् व काल की सापेक्षता प्रतिपादित की। उसने कहा, विभिन्न ग्रहों पर समय की अवधारणा भिन्न-भिन्न होती है। काल का सम्बन्ध ग्रहों की गति से रहता है। इस प्रकार अलग-अलग ग्रहों पर समय का माप भिन्न रहता है। समय छोटा-बड़ा रहता है।

उदाहरण के लिए यदि दो जुडुवां भाइयों मे से एक को पृथ्वी पर ही रखा जाये तथा दुसरे को किसी अन्य गृह पर भेज दिया जाये और कुछ वर्षों पश्चात लाया जाये तो दोनों भाइयों की आयु में अंतर होगा।

आयु का अंतर इस बात पर निर्भर करेगा कि बालक को जिस गृह पर भेजा गया उस गृह की सूर्य से दुरी तथा गति , पृथ्वी की सूर्य से दुरी तथा गति से कितनी अधिक अथवा कम है ।

एक और उदाहरण के अनुसार चलती रेलगाड़ी में रखी घडी उसी रेल में बैठे व्यक्ति के लिए सामान रूप से चलती है क्योकि दोनों रेल के साथ एक ही गति से गतिमान है परन्तु वही घडी रेल से बाहर खड़े व्यक्ति के लिए धीमे चल रही होगी । कुछ सेकंडों को अंतर होगा । यदि रेल की गति और बढाई जाये तो समय का अंतर बढेगा और यदि रेल को प्रकाश की गति (299792.458 किमी प्रति सेकंड) से दोड़ाया जाये (जोकि संभव नही) तो रेल से बाहर खड़े व्यक्ति के लिए घडी पूर्णतया रुक जाएगी ।

इसकी जानकारी के संकेत हमारे ग्रंथों में मिलते हैं।

श्रीमद भागवत पुराण में कथा आती है कि रैवतक राजा की पुत्री रेवती बहुत लम्बी थी, अत: उसके अनुकूल वर नहीं मिलता था। इसके समाधान हेतु राजा योग बल से अपनी पुत्री को लेकर ब्राहृलोक गये। वे जब वहां पहुंचे तब वहां गंधर्वगान चल रहा था। अत: वे कुछ क्षण रुके।

जब गान पूरा हुआ तो ब्रह्मा ने राजा को देखा और पूछा कैसे आना हुआ? राजा ने कहा मेरी पुत्री के लिए किसी वर को आपने पैदा किया है या नहीं?

ब्रह्मा जोर से हंसे और कहा,- जितनी देर तुमने यहां गान सुना, उतने समय में पृथ्वी पर 27 चर्तुयुगी {1 चर्तुयुगी = 4 युग (सत्य,द्वापर,त्रेता,कलि ) = 1 महायुग } बीत चुकी हैं और 28 वां द्वापर समाप्त होने वाला है। तुम वहां जाओ और कृष्ण के भाई बलराम से इसका विवाह कर देना।
अब पृथ्वी लोक पर तुम्हे तुम्हारे सगे सम्बन्धी, तुम्हारा राजपाट तथा वैसी भोगोलिक स्थतियां भी नही मिलेंगी जो तुम छोड़ कर आये हो |

साथ ही उन्होंने कहा कि यह अच्छा हुआ कि रेवती को तुम अपने साथ लेकर आये। इस कारण इसकी आयु नहीं बढ़ी। अन्यथा लौटने के पश्चात तुम इसे भी जीवित नही पाते |

अब यदि एक घड़ी भी देर कि तो सीधे कलयुग (द्वापर के पश्चात कलयुग ) में जा गिरोगे |

इससे यह भी स्पष्ट है की निश्चय ही ब्रह्मलोक कदाचित हमारी आकाशगंगा से भी कहीं अधिक दूर है

यह कथा पृथ्वी से ब्राहृलोक तक विशिष्ट गति से जाने पर समय के अंतर को बताती है। आधुनिक वैज्ञानिकों ने भी कहा कि यदि एक व्यक्ति प्रकाश की गति से कुछ कम गति से चलने वाले यान में बैठकर जाए तो उसके शरीर के अंदर परिवर्तन की प्रक्रिया प्राय: स्तब्ध हो जायेगी।

यदि एक दस वर्ष का व्यक्ति ऐसे यान में बैठकर देवयानी आकाशगंगा (Andromeida Galaz) की ओर जाकर वापस आये तो उसकी उमर में केवल 56 वर्ष बढ़ेंगे किन्तु उस अवधि में पृथ्वी पर 40 लाख वर्ष बीत गये होंगे।

काल के मापन की सूक्ष्मतम और महत्तम इकाई के वर्णन को पढ़कर दुनिया का प्रसिद्ध ब्राह्माण्ड विज्ञानी Carl Sagan अपनी पुस्तक Cosmos में लिखता है, -

"विश्व में एक मात्र हिन्दू धर्म ही ऐसा धर्म है, जो इस विश्वास को समर्पित है कि ब्राह्माण्ड सृजन और विनाश का चक्र सतत चल रहा है। तथा यही एक धर्म है जिसमें काल के सूक्ष्मतम नाप परमाणु से लेकर दीर्घतम माप ब्राह्म दिन और रात की गणना की गई, जो 8 अरब 64 करोड़ वर्ष तक बैठती है तथा जो आश्चर्यजनक रूप से हमारी आधुनिक गणनाओं से मेल खाती है।"

Little London of India

Little “London of India”, Munnar, Kerala

Munnar, Kerala
* It is a hill station in Kerala and in southern India.
* Munnar is located on the Western Ghats, situated in the Idukki.
* The name Munnar is believed to mean “three rivers”, referring to the town’s strategic location at the confluence of the Madhurapuzha, Nallathanni and Kundaly rivers.
* The town has shared a strong cultural link with Tamil Nadu and over 70% of the population of the town being
* Munnar tops the list of travelers headed to south India especially Kerala.
* Situated at the confluence of three mountain chains, Munnar is known for its climate and tea estates.
* The green hill station also boats of the highest mountain in south India – Anaimudi.
* Because of the likeness with the climate of London the erst while British officers made it their summer resort and affectionately labeled it “little London”.
* Munnar is also known for the exotic flower “NeelaKurinji” that blooms once in 12 years and bathes the whole landscape in blues color.
* The Munnar town is in Kannan Devan Hills ( KDH ) Village in Devikulam taluk and is the largest panchayat in the Idukki district having an area measuring nearly 557 km².
* The nearest major railway stations are at Ernakulam and Aluva (approximately 120 km by road).
* The nearest airport is Cochin International Airport, which is 140 km away.
* The wildlife sanctuary of Eravikulam is an ideal trekking zone.
* Just after the monsoon season in first half of August the world-famous Kerala Snake Boat Race is held in Alleyppy near Munnar.

भगवान रामचन्द्र जी के १४ वर्षों के वनवास यात्रा का विवरण

 श्री राम से जुडे कुछ अहम् सबुत पेश हैं........
जिसे पढ़ के नास्तिक भी सोच में पड जायेंगे की रामायण सच्ची हैं या काल्पनिक-

भगवान रामचन्द्र जी के १४ वर्षों के वनवास यात्रा का विवरण 

पुराने उपलब्ध प्रमाणों और राम अवतार जी के शोध और अनुशंधानों के अनुसार कुल १९५ स्थानों पर राम और सीता जी के पुख्ता प्रमाण मिले हैं जिन्हें ५ भागों में वर्णित कर रहा हूँ
  • वनवास का प्रथम चरण गंगा का अंचल 

  1. सबसे पहले राम जी अयोध्या से चलकर तमसा नदी (गौराघाट,फैजाबाद,उत्तर प्रदेश) को पार किया जो अयोध्या से २० किमी की दूरी पर है |
  2. आगे बढ़ते हुए राम जी ने गोमती नदी को पर किया और श्रिंगवेरपुर (वर्त्तमान सिंगरोर,जिला इलाहाबाद )पहुंचे …आगे 2 किलोमीटर पर गंगा जी थीं और यहाँ से सुमंत को राम जी ने वापस कर दिया |
  3. बस यही जगह केवट प्रसंग के लिए प्रसिद्ध है |
  4. इसके बाद यमुना नदी को संगम के निकट पार कर के राम जी चित्रकूट में प्रवेश करते हैं|
  5. वाल्मीकि आश्रम,मंडव्य आश्रम,भारत कूप आज भी इन प्रसंगों की गाथा का गान कर रहे हैं |
  6. भारत मिलाप के बाद राम जी का चित्रकूट से प्रस्थान ,भारत चरण पादुका लेकर अयोध्या जी वापस |
  7. अगला पड़ाव श्री अत्रि मुनि का आश्रम
  • बनवास का द्वितीय चरण दंडक वन (दंडकारन्य)

  1. घने जंगलों और बरसात वाले जीवन को जीते हुए राम जी सीता और लक्षमण सहित सरभंग और सुतीक्षण मुनि के आश्रमों में पहुचते हैं |
  2. नर्मदा और महानदी के अंचल में उन्होंने अपना ज्यादा जीवन बिताया ,पन्ना ,रायपुर,बस्तर और जगदलपुर में
  3. तमाम जंगलों ,झीलों पहाड़ों और नदियों को पारकर राम जी अगस्त्य मुनि के आश्रम नाशिक पहुँचते हैं |
  4. जहाँ उन्हें अगस्त्य मुनि, अग्निशाला में बनाये हुए अपने अशत्र शस्त्र प्रदान करते हैं |
  • वनवास का तृतीय चरण गोदावरी अंचल

  1. अगस्त्य मुनि से मिलन के पश्चात राम जी पंचवटी (पांच वट वृक्षों से घिरा क्षेत्र ) जो आज भी नाशिक में गोदावरी के तट पर है यहाँ अपना निवास स्थान बनाये |यहीं आपने तड़का ,खर और दूषण का वध किया |
  2. यही वो “जनस्थान” है जो वाल्मीकि रामायण में कहा गया है …आज भी स्थित है नाशिक में
  3. जहाँ मारीच का वध हुआ वह स्थान मृग व्यघेश्वर और बानेश्वर नाम से आज भी मौजूद है नाशिक में |
  4. इसके बाद ही सीता हरण हुआ ….जटायु की मृत्यु सर्वतीर्थ नाम के स्थान पार हुई जो इगतपुरी तालुका नाशिक के ताकीद गाँव में मौजूद है |दूरी ५६ किमी नाशिक से |
इस स्थान को सर्वतीर्थ इसलिए कहा गया क्यों की यहीं पर मरणसन्न जटायु ने बताया था की सम्राट दशरथ की मृत्यु हो गई है ...और राम जी ने यहाँ जटायु का अंतिम संस्कार कर के पिता और जटायु का श्राद्ध तर्पण किया था |यद्यपि भारत ने भी अयोध्या में किया था श्राद्ध ,मानस में प्रसंग है "भरत किन्ही दस्गात्र विधाना "
  • वनवास का चतुर्थ चरण तुंगभद्रा और कावेरी के अंचल में 

  1. सीता की तलाश में राम लक्षमण जटायु मिलन और कबंध बाहुछेद कर के ऋष्यमूक पर्वत की ओर बढे ….|
  2. रास्ते में पंपा सरोवर के पास शबरी से मुलाकात हुई और नवधा भक्ति से शबरी को मुक्ति मिली |जो आज कल बेलगाँव का सुरेवन का इलाका है और आज भी ये बेर के कटीले वृक्षों के लिए ही प्रसिद्ध है |
  3. चन्दन के जंगलों को पार कर राम जी ऋष्यमूक की ओर बढ़ते हुए हनुमान और सुग्रीव से मिले ,सीता के आभूषण प्राप्त हुए और बाली का वध हुआ ….ये स्थान आज भी कर्णाटक के बेल्लारी के हम्पी में स्थित है |
  • बनवास का पंचम चरण समुद्र का अंचल

  1. कावेरी नदी के किनारे चलते ,चन्दन के वनों को पार करते कोड्डीकराई पहुचे पर पुनः पुल के निर्माण हेतु रामेश्वर आये जिसके हर प्रमाण छेदुकराई में उपलब्ध है |सागर तट के तीन दिनों तक अन्वेषण और शोध के बाद राम जी ने कोड्डीकराई और छेदुकराई को छोड़ सागर पर पुल निर्माण की सबसे उत्तम स्थिति रामेश्वरम की पाई ….और चौथे दिन इंजिनियर नल और नील ने पुल बंधन का कार्य प्रारम्भ किया |